fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

सकलडीहा डिग्री कॉलेज में परीक्षा के दौरान हुए विवाद की जांच शुरू, नकल करते पकड़े गए छात्रों पर प्रोफेसर को फंसाने के आरोप

चंदौली। सकलडीहा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने 22 और 25 फरवरी 2025 को महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर हुए विवाद को लेकर एक प्रेस वार्ता की। प्राचार्य ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा महाविद्यालय केंद्र को जनपद चंदौली के आठ परीक्षा केंद्रों का नोडल और संकलन केंद्र बनाया गया था।

 

गत दिनों सहायक केंद्र अध्यक्ष प्रोफेसर उदय शंकर झा और अनुशासन समिति के समन्वयक द्वारा किए गए रूटीन चेकिंग के दौरान कुछ परीक्षार्थियों के बीच झड़प हुई। अभद्रता के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद 25 फरवरी को एक छात्रा ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, जिसे लेकर प्राचार्य ने महाविद्यालय स्तर पर एक जांच कमेटी गठित की है। कमेटी को निष्पक्ष जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा सके।

प्राचार्य ने यह भी बताया कि महाविद्यालय में बीएड प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान जांच में 21 छात्र रंगे हाथ नकल करते हुए पकड़े गए, जिनका विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार पंजीकरण रद्द कर दिया गया। इसके अलावा, द्वितीय प्रश्न पत्र में 9 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया। इन घटनाओं के बाद परीक्षार्थियों ने दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन महाविद्यालय ने नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्धता जताई है।

परीक्षार्थियों की उग्रता को देखते हुए, प्राचार्य ने इस घटना को कुलपति के संज्ञान में लाते हुए, पुलिस अधीक्षक से परीक्षा केंद्र की शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र पर नकल की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Back to top button