fbpx
वाराणसी

Varanasi News : वाराणसी के नदेसर में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, 5 लोग गिरफ्तार

वाराणसी। वाराणसी पुलिस ने नदेसर क्षेत्र में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। छापेमारे के दौरान पुलिस ने 4 लड़कियों और 1 पुरुष को पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मौके से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। आरोपियों से पूछताछ चल रही है पुलिस ने सबका चालान कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, पीडब्लूडी ऑफिस के बगल में अभिलाषा नगर कालोनी में काफी दिनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा थ। काफी दिनों से कॉलोनी में नई नई गाड़ियां आ रही थी तो लोगों को शक हुआ। कॉलोनी वालों ने पुलिस से इसकी शिकायत की।

इसके बाद पुलिस ने सोमवार देर रात छापेमारी की तो मौके से 4 लड़कियां और 1 युवक पकड़े गए। पुलिस को मौके से एक वेस्ट बेंगाल की भी गाड़ी मिली है।  7 मोबाइल और कुछ प्रतिबंधित दवाओं को भी बरामद किया गया है। छापेमरी में एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी के साथ इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकान्त और नदेसर चौकी प्रभारी शिवानंद सिसोदिया मौजूद रहे।

Back to top button