fbpx
Uncategorized

Chandauli News : साधना सिंह के मायावती के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, अमिताभ ठाकुर ने यूपी पुलिस के रवैये पर उठाया सवाल, कोर्ट में दाखिल करेंगे आपत्ति

चंदौली। सांसद साधना सिंह की ओर से 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजूदास की ओर से मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर अदालत में एफआईआर का पुलिस ने विरोध किया है। इसको लेकर आजाद अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। आरोप लगाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज करती है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्रियों के मामले में पुलिस का रवैया ठीक नहीं है।

 

 

उन्होंने कहा कि स्पेशल एमपीएमएलए मजिस्टेट को भेजी अपनी आख्या में गोमतीनगर पुलिस ने कहा कि अमिताभ ठाकुर द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में घटना की तिथि और घटना की सत्यता के संबंध में कोई पुष्टिकारक साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया है। साथ ही घटना का समय भी अंकित नहीं किया गया है। मात्र अपने आवास पर प्रसारित वीडियो को देख लेने के आधार पर एफआईआर की मांग की है, जो पूरी तरह गलत है।

 

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबंध में पूरे उत्तर प्रदेश के तमाम थानों में लगभग समान स्थितियों में सोशल मीडिया पर पोस्ट पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर सैकड़ो की संख्या में एफआईआर दर्ज करने वाली यूपी पुलिस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्रियों के संबंध में यह दोहरा मापदंड अत्यंत दुखद और आपत्तिजनक है,  जिसका वे कोर्ट में आपत्ति प्रस्तुत कर विरोध करेंगे।

Back to top button