fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज, सरकार पर बरसे मनोज डब्लू

चंदौली। धानापुर के अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान में सोमवार को अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब द्वारा अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने फीता काटकर और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच लखनऊ और गाजीपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें गाजीपुर ने दूसरे हाफ में दो गोल कर 2-0 से जीत दर्ज की।

 

इस दौरान मनोज डब्लू ने खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार खेल के नाम पर केवल वादे करती है लेकिन जमीन पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा। जिले में खेल संसाधनों की भारी कमी है। अब तक जिला स्तरीय स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पाया है। कोचिंग और खेल मैदानों के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे। उन्होंने ग्रामीण आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।

 

मनोज डब्लू ने सरकार की अन्य नीतियों, जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को भी छलावा करार दिया और क्षेत्रीय समस्याओं, जैसे गुरैनी और वीरासराय पंप कैनाल की क्षमता में कमी का मुद्दा उठाया। इस अवसर पर हाजी बिस्मिल्लाह, मोहन, नइमुल हक खान, आजाद खान, महगू राम, अखिलेश सिंह, हाजी सिराज खान, इमरान खान, हसन राजा खान, राशिद खान, आतिफ खान व अबुल सैफ इनाम उपस्थित रहे। संचालन जेपी रावत ने किया।

Back to top button