fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सरकारी जमीन पर बिना अनुमति रातों रात लगा दी आंबेडकर प्रतिमा, एसडीएम तक पहुंची शिकायत, गांव में तनाव

चंदौली। चकिया कोतवाली के नेवाजगंज गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास सरकारी जमीन पर कुछ लोगों की ओर से रविवार की रात अंबेडकर प्रतिमा लगा दी। सोमवार की सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा से की। एसडीएम ने जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

सरकारी भूमि पर बगैर अनुमति किसी भी तरह का निर्माण अथवा कार्य नहीं कराया जा सकता है। इसके बावजूद कतिपय लोगों की ओर से सरकारी भूमि पर रातों-रात अंबेडकर प्रतिमा लगा दी गई। इससे गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। गांववासियों ने ही घटना की शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मानें तो राजनीतिक लाभ के लिए कुछ शरारती तत्वों ने रात के समय अंधेरे में 10 फुट ऊंची अंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दी। ग्रामीणों को मामले की जानकारी होने के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिल गई है। तहसील के अधिकारियों को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है। यदि निर्माण सरकारी भूमि पर हुआ है, तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button