fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शरारती तत्वों ने सरकारी बस पर किया पथराव, टूट गए शीशे, दहशत में यात्री

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत स्थित जीटी रोड पर शरारती तत्वों ने बनारस से आ रही सरकारी बस पर हमला कर दिया। इस घटना में बस के दो शीशे टूट गए, लेकिन बस में सवार लगभग 20 यात्री बाल-बाल बच गए। घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल रहा।

 

बस चालक सुरेश सिंह ने बताया कि बस बनारस से आ रही थी। रास्ते में दो यात्रियों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। एक यात्री ने करवत स्थित जीटी रोड पर अपने 8-10 लोगों को बुला लिया और बस को रोककर दूसरे यात्री पर हमला करने की कोशिश की। हालात को भांपते हुए बस कंडक्टर ने चालक को बस चलाने का संकेत दिया। तेज गति से बस वहां से निकल गई।

इसी बीच शरारती तत्वों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से बस पर हमला कर दिया। इससे बस के दो शीशे टूट गए और बस को क्षति पहुंची। हालांकि, किसी भी यात्री को शारीरिक चोट नहीं आई। घटना के दौरान भयभीत यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ महिलाएं डर के कारण बीच रास्ते ही उतर गईं और अपने परिजनों को बुलाकर वापस चली गईं।

 

भुक्तभोगी कैलाशपुरी निवासी शिवम कुमार ने बताया कि इस घटना के दौरान वह बेहद भयभीत हो गए थे। सूचना पर पहुंचे कोतवाल विजय बहादुर सिंह और शाहिद चौकी प्रभारी मोहम्मद असद ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Back to top button