
चंदौली। भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने शनिवार को सैयदराजा विधान सभा अंतर्गत सैयदराजा बाजार और धानापुर में रोड-शो किया। दुधारी पुलिया से खुली जीप में सवार होकर सैयदराजा नगर तक पहुंचे। चहेते फिल्म स्टार को नजदीक से देखने के लिए युवा सड़क पर उतर आए। सेल्फी लेने व देखन की होड़ दिखी।
गायब व अभिनेता पवन सिंह ने सैयदराजा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में रोड-शो किया। दुधारी पुलिया से खुले वाहन पर सवार होकर निकले। साथ में दर्जनों की भीड़ भी मौजूद रही। युवा हाथ में पार्टी का झंडा लिए, पवन सिंह के फिल्मी गानों पर थिरकते नजर आए। वहीं सड़क के आसपास घरों की छतों व खिड़कियों से भी लोग भोजपुरी फिल्म स्टार को निहारने के लिए उतावले दिखे। पवन सिंह ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। साथ ही जनता से भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। उन्होंने भोजपुरी अंदाज में वोट मांगा।