fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : तालाब में उतराया मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के सकरारी गांव में गुरुवार को युवक का शव तालाब में उतराया मिला। मृतक की पहचान अखिलेश राम (27 वर्ष), पुत्र नरेश राम, निवासी सकरारी के रूप में हुई है। अखिलेश मजदूरी का कार्य करता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

 

अखिलेश गांव व आसपास के इलाके में मजदूरी का काम करता था। गुरुवार को ग्रामीण तालाब की तरफ गए तो उसका शव उतराया मिला। इसकी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। उनका कहना रहा कि तालाब में पानी की गहराई इतनी नहीं थी कि कोई उसमें डूब सके। इसके आधार पर उन्होंने अखिलेश की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

 

ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि अखिलेश का किसी से विवाद नहीं था, लेकिन यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

 

Back to top button