
वाराणसी। सारनाथ थाना अंतर्गत बेनीपुर (पहड़िया) में बुधवार सुबह टहलने निकली महिला की चेन बाइक सवार एक बदमाश ने नोच लिया। इसके बाद वह हनुमान मंदिर की तरफ भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्नेचर ने न हेलमेट पहना था और न उसका मुंह बांधा हुआ था। मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम व पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाश की शिनाख्त में जुट गई।
जानकारी के अनुसार साईं मंदिर बेनीपुर के पुजारी शिव प्रकाश पाठक की पत्नी माधुरी पाठक (57) सुबह टहलने के लिए घर से निकली। घर से मात्र 150 मीटर आगे ही निकली थीं कि पीछे से बाइक सवार एक बदमाश उनके गले से सोने की चेन नोचकर हनुमान मंदिर की तरफ भाग गया।
भुक्तभोगी माधुरी पाठक ने बताया कि सोने का चेन 10 ग्राम का था। बताया कि सोने का चेन पांच साल पूर्व शादी की सालगिरह पर मेरे पति शिव प्रकाश पाठक ने गिफ्ट की थी। इस संबंध में भुक्तभोगी महिला के पुत्र प्रशांत पाठक ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी है।