fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जवानों के साथ नौगढ़ के जंगल में उतरे एसपी, देखी सुरक्षा व्यवस्था, अतिसंवेदनशील इलाके में विशेष निगरानी के दिए निर्देश

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे जवानों के साथ नौगढ़ के जंगल में उतरे। इस दौरान नक्सल प्रभावित रहे नौगढ़ इलाके में सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही अतिसंदेदनशील इलाके में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने नौगढ़ थाना क्षेत्र के पर्वतीय व जंगली इलाके में जवानों के साथ कांबिंग की। इस दौरान नक्सली और आपराधिक गतिविधियों के बाबत जानकारी ली। उन्होंने जवानों संग क्षेत्र में भ्रमम कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिसंवेदनशील इलाके में नक्सली, तस्करी और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सतर्क निगरानी करें। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की कड़ी निगरानी की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। क्षेत्र में अपराधिक/नक्सली गतिविधियों को रोकने तथा वनांचलवासियों को जागरूक करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि अपराध एवं अपराधियों की सूचना पुलिस से साझा करें, ताकि पुलिस अपराधियों पर लगाम लगा सके।

Back to top button