
चंदौली। चकिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैगेस्टर एक्ट में वांछित नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपित गो तस्करी में संलिप्त थे और लगातार फरार चल रहे थे। चकिया पुलिस ने सटीक मुखबिरी पर मंगलवार की रात सभी को धर दबोचा। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार ने बताया कि यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है। अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए अभियुक्त पहले भी
जेल जा चुके हैं।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पकड़े गए अभियुक्तों में चकिया थाना क्षेत्र के बेलावर गांव निवासी सकुरुल्ला, गुलशेर, जमालू, हुस्न आलम, कमरुद्दीन, जफर, हुसैन, मंजूर और मोहन राम शामिल हैं। पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। आरोपितों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्लाह खां, आशुतोष चाौधरी, रमेश कुमार और साधुशरण सिंह शामिल रहे।