चंदौली। मुगलसराय कोतवाली की जीर्णोद्धार की गई रेलवे चौकी भवन का बुधवार को सीओ अनिरुद्ध सिंह ने उद्घाटन किया। चौकी प्रभारी हरिकेश ने पहल करते हुए जन सहयोग से बदहाल चौकी का कायाकल्प कर दिया। विडंबना यह कि उद्घाटन से पहले उनका ट्रांसफर कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी के पद पर हो गया। उपनिरीक्षक हरिकेश के इस पहल की महकमे में काफी सराहना हो रही है। इसके पहले नई बजाज चौकी प्रभारी के पद पर रहते हुए हरिकेश ने चौकी का कायाकल्प कराया था। इस मौके पर इंस्पेक्टर मुगलसराय दीनदयाल पांडे, कूड़ा बाजार चौकी इंचार्ज राजकुमार शुक्ला, चौकी इंचार्ज रेलवे हरिकेश व चौकी इंचार्ज जनक सिंह, हेड कांस्टेबल आलोक सिंह, शशिकांत यादव, सुभाष प्रसाद, कांस्टेबल धीरेंद्र, कांस्टेबल शंकर आदि मौजूद रहे।