fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: करोड़ो रुपये गबन के आरोप में मुगलसराय का नामी कोयला व्यापारी गिरफ्तार, नाटकीय तरीके से हुई गिरफ्तारी

चंदौली। कोयले की खरीद फरोख्त में करोड़ो रुपये गबन के आरोप में मुराबाद पुलिस ने शनिवार को मुगलसराय के नामी कोयला कारोबारी सचिन जैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मुगलसराय के कैलाशपुरी स्थित उसके आवास के पकड़ा गया। पुलिस आरोपी को अपने साथ ले जा रही थी। लेकिन सचिन जैन के साथियों ने पड़ाव पर पुलिस को रोक लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना देने की बात कह विरोध करने लगे। इसके बाद आरोपी को पहले जलीलपुर चौकी फिर मुगलसराय कोतवाली लाया गया। मेडिकल मुआयना के बाद ही मुरादाबाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले जा सकी।

 

इस वजह से हुई सचिन जैन की गिरफ्तारी
कोयला कारोबारी सचिन जैन और राजेंद्र जैन के खिलाफ मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज है। यह मुकदमा मुरादाबाद के ही एक कोयला कारोबारी ने दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि सचिन जैन पारस कोल एंड कोक सेल्स नाम की कंपनी के जरिए उसकी फर्म को कोयले की आपूर्ति करता था।  कोयला देने के लिए उसके खाते में एडवांस के तौर पर 18 लाख रुपये भेजे। 15 दिन में कोयला पहुंचाने की बात तय थी। लेकिन सचिन जैन और राजेंद्र जैन ने वादे के अनुसार कोयला नहीं पहुंचाया। लगातार टाल मटोल करते रहे। कभी बीमारी तो कभी भाईयों के बीच संपत्ति के बंटवारे का हवाला देते रहे। पैसा मांगने पर भी वापस नहीं किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि दोनों ने मार्केट से करोड़ो रुपये एडवांस लेने के बावजूद कोयला नहीं दिया है। इसी मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने सचिन जैन को गिरफ्तार कर लिया। सचिन जैन बड़े कोयला व्यापारी अजय जैन का भाई है।

साथियों ने मुरादाबाद पुलिस को रोका
मुरादाबाद पुलिस जब सचिन जैन को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही थी तो उसके साथियों ने पड़ाव के पास पुलिस के वाहन को रोक लिया। पहचान उजागर करने की मांग करने लगे। कहा कैसे विश्वास करें कि आप लोग पुलिसकर्मी ही हैं। कोई अनहोनी हो गई तो कौन जिम्मेदारी लेगा। इसके बाद मुरादाबाद पुलिस सचिन जैन को लेकर मुगलसराय कोतवाली पहुंची। यहां लिखा पढ़ी के बाद ही उसे अपने साथ ले जा सकी।

 

Back to top button