fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः नाले की सफाई नहीं होने पर फूटा किसानों का गुस्सा, धरना-प्रदर्शन

चंदौली। जिले के किसानों का गुस्सा एक बार फिर फूटा है। देवईं-नईकोट नाले की सफाई नहीं होने से आने वाले दिनों में जलनिकासी और सिंचाई की किल्लत की आशंका से परेशान क्षेत्रीय किसानों ने गुरुवार को देवईं गांव स्थित पुलिया पर धरना  दिया और सफाई कराने की मांग की। आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग और बीडीओ को लिखित रूप से अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे एक दर्जन गांवों के सैकड़ो किसान प्रभावित होंगे।


नियामताबाद ब्लाक के देवई गांव के प्रधान ने बताया कि देवईं कठौड़ी ताल से बरहुली, ख्यालगढ़, लौंदा, खरगीपुर, खत्री बीर बाबा की पुलिया तक नाला घास-फूस से पट गया है। इसकी गहराई भी मात्र दो फीट है, जो काफी कम है। नाले से ददवापर, गुवास, रेमा, गौसपुर, एकौना, बरहुली, लौंदा, खरगीपुर आदि एक दर्जन से अधिक गांवों के किसान जुड़े हुए हैं। पानी की निकासी केे लिए यही एकमात्र नाला है। कई वर्षों से इसकी सफाई नहीं होने से हर वर्ष किसानों की फसल बर्बाद होती है। शिकायत केे बाद भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे। किसानों के डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नाले की अविलंब सफाई की मांग की है। इस दौरान धनराज, रामसेवक, लल्लन, मुराहू, अजीत, बाबूूलाल यादव, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button