
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत डांडी के समीप शनिवार की शाम सड़क किनारे खड़े ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
डांडी स्थित रुद्र अपार्टमेंट के समीप लबे सड़क खड़े ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां ट्रक खड़ा था वहीं पास में ही गैस कटर से वेल्डिंग का काम चल रहा था। चिंगारी से आग लग गई। तक का पूरा केबिन जलकर राख हो गया।