fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः चुनावी मोड में बीजेपी, पूर्वांचल में कराए जाएंगे 28 कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने साझा की रणनीति

चंदौली। आगामी निकाय चुनाव और लोक सभा चुनाव से पहले बीजेपी चुनावी मोड में आ रही है। पिछड़ा वर्ग को साधने की रणनीति के तहत महापुरुषों के सम्मान में विभिन्न समारोहों का आयोजन किया जाना है। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को पीडीडीयू नगर स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी की रणनीति साझा की।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि 14 नवंबर को बबुरी में महाराजा सुहेलदेव सम्मान समारोह और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इसके साथ ही मोदी संकल्प विजय अभियान का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रमों का पूरा अभियान लेकर हम चल रहे हैं। कुशीनगर, बस्ती और वाराणसी की एक विधान सभा में ऐसे आयोजन किए जा चुके हैं। बबुरी में चौथा कार्यक्रम होने जा रहा है। पूरे पूर्वांचल में 28 कार्यक्रम किए जाएंगे। पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों के महापुरुषों को सम्मान देकर बीजेपी पूरे समाज को सम्मान देने का काम कर रही है। मोदी जी के नेतृत्व में इतिहास को संरक्षित करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ मोदी जी के विजय संकल्प अभियान को भी इससे जोड़ा जाएगा।

Back to top button