fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

आर्यन पब्लिक में मनाया गया फ्रेंडशिप-डे, बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी लिया हिस्सा

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में रविवार को फ्रेंडशिप-डे मनाया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य योगिता छाबरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा मां-बच्चों की दोस्ती का रिश्ता सबसे पहला और सबसे प्यारा रिश्ता होता है। भगवान ने महसूस किया कि अपने हर बच्चे के लिए हर समय उपस्थित रहना जरूरी है तो अपने प्रतिरूप में मां बनाई। बच्चों ने अपनी मां के लिए मनमोहक गीत गाए और नृत्य कर सबका मन मोह लिया। माताओं ने भी अपने बच्चों के साथ कई खेल खेले। अंत में खेल के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।दिव्य जायसवाल को बेस्ट मदर चुका गया। इस अवसर पर शमा, जसप्रीत, बिंदु, आरती, अंकिता, रेखा, प्रीती आदि मौजूद रहीं।

Back to top button