fbpx
क्राइमचंदौली

करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत, घटना से परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के ओरवा गांव में सुबह भैस चराने गए 60 वर्षीय किसान की बिजली करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। इसके आधार पर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

 

ओरवा गांव निवासी रामसहाय मौर्या (60) खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। शुक्रवार को भैस चराने के लिए खेतों की ओर गए थे। इसी दौरान घर के समीप एक खेत में लोहे के कटिले तार से घेरा गया था। इससे सटा हुए बिजली के पोल का सपोर्ट लगा था। बिजली आपूर्ति चालू होने की वजह से उसमे करेंट प्रवाहित हो रहा था। रामसहाय इसकी चपेट में आ गए। इससे जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। परिजन आननफानन में उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि परिजनों द्वारा करेंट से मरने की बात कही गयी है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button