
रंधा सिंह
चंदौली। उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थक कन्हैया कुमार की हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठन लामबंद हो गए हैं। घटना को लेकर क्षोभ व्यक्त किया। जिले में जुलूस निकालकर घटना पर विरोध जताया। इस दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। साथ ही हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
उदयपुर निवासी टेलर की ओर से नुपूर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट साझा किया था। इससे हत्यारे खफा थे। वहीं दिनदहाड़े दुकान में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने हत्याकांड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। इससे बवात भड़क गया। राजस्थान के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी हिंदूवादी संगठन घटना को लेकर आक्रोशित हैं। इसी क्रम में हिंदूवादी संगठनों ने मुख्यालय व पीडीडीयू नगर में जुलूस निकाला। इस दौरान गलहोत सरकार पर सवाल खड़े किए। पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोककर समझाने का प्रयास किया। सीओ ने उन्हें चाय पर चर्चा के लिए बुलाया। इसके बाद आंदोलनकारी शांत हुए। जिलाधिकारी व एसपी के नाम संबोधित पत्रक सीओ को सौंपा। कहा कि आतंकी प्रवृत्ति के लोग प्रधानमंत्री को भी धमकी दे रहे हैं। इन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। हिंदूवादी संगठनों के विरोध के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा।