
चंदौली। यूपी विधान सभा चुनाव से पहले प्रमुख पार्टियां मंथन के दौर से गुजर रही हैं। आम आदमी पार्टी भी मजबूती के साथ चुनाव में उतरने को तैयार है। कई विधान सभा सीटों पर प्रभारी के तौर पर संभावित प्रत्याशी घोषित करने वाली आम आदमी पार्टी कार्य से संतुष्ट नहीं होने पर टिकट में फेरबदल भी कर रही है। केंद्रीय समन्वयक की संस्तुति पर चंदौली के चकिया और सकलडीहा विधान सभा प्रभारियों को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि पार्टी की ओर से नए प्रभारियों की घोषणा नहीं की गई है।
आम आदमी पार्टी ने जितेंद्र खरवार को चकिया और गोपाल यादव को सकलडीहा विधान सभा का प्रभारी/प्रत्याशी बनाया था। दोनों संभावित उम्मीदवार क्षेत्र में सक्रिय भी हो गए थे। लेकिन कार्य से संतुष्ट नहीं होने पर केंद्रीय कमेटी ने इनका टिकट काट दिया। आप के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि चकिया और सकलडीहा के प्रभारियों को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। जल्द ही पार्टी यहां नए प्रभारियों की घोषणा करेगी। जितने भी लोगों को प्रभारी बनाकर टिकट दिया गया है उनके काम की समीक्षा भी की जा रही है। शिथिलता या लापरवाही मिलने पर केंद्रीय कमेटी की संस्तुति पर टिकट बदल दिए जा रहे हैं।