
चंदौली। विकास भवन सभागार में सोमवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पोषण पखवारा को लेकर चर्चा हुई। बच्चों के पोषण के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर वर्षा जल के संरक्षण को लेकर रणनीति बनी। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने सभी अफसरों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने के निर्देश दिए।
जिले में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के तहत पोषण पखवारा का आयोजन किया जाएगा। इसके जरिए पोषण अभियान को जन भागीदारी से जोड़ने के लिए मुहिम शुरू की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अभियान के तहत स्वस्थ बच्चे की पहचान व उत्सव आधुनिक और पारंपरिक प्रथाओं के एकीकरण पर केंद्रित कैलेंडर जारी किया गया है। मंडल कोआर्डिनेटर अंजनी कुमार राय ने बताया कि स्वस्थ बच्चे की पहचान कर उन्हें व उनके परिवार को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे अभिभावकों को दूसरों को जागरूक करने की भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। डीपीओ जया त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के दौरान 21 से 27 मार्च तक स्वस्थ्य बच्चों की पहचान के लिए स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। 28 मार्च से चार अप्रैल तक लैंगिक संवेदशीलता और जल प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम होंगे। श्नूय से छह वर्ष तक के बच्चों के लंबाई की माप, वजन आदि कार्य किए जाएंगे। सीडीओ ने अधिकारियों को ईमानदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वर्षा जल का संचय किया जाए। इसके लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएं। शासन की मंशा को फलीभूत करते हुए अधिकारी पोषण मिशन को सफल बनाएं।