
चंदौली। सपा के टिकट पर मुगलसराय विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे चंद्रशेखर यादव के पास अच्छी-खासी दौलत है। उनके व पत्नी के पास लाखों रुपये नकदी व कीमती जमीन है। सपा प्रत्याशी पर वाराणसी से सिगरा थाने व सीजेएम कोर्ट में मारपीट और सड़क जाम करने संबंधी मुकदमा चल रहा है। उन्होंने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान प्रस्तुत शपथ पत्र में इसका उल्लेख किया है।
चंद्रशेखर के पास 1.50 लाख रुपये नकदी है। वहीं विभिन्न बैंक शाखाओं के चार खातों में क्रमशः 940567.55 लाख, 10.71 लाख व 10.54 लाख रुपये जमा हैं। कुल मिलाकर 29.75 लाख रुपये का बैंक बैलेंस है। 30 हजार व एक लाख की दो बीमा पालिसी हैं। पांच लाख रुपये की स्विफ्ट कार के साथ ही 46,500 रुपये के 10 ग्राम सोने के आभूषण हैं। कुल 36.71 लाख की संपत्ति है। इसके अलावा 0.22 हेक्टेयर जमीन है। वहीं चंदासी में आठ विस्वा जमीन है। पत्नी के पास भी संपत्ति है। उनके पास 95 हजार रुपये नकदी है। वहीं बैंक में 1288 रुपये जमा हैं। 12 हजार व एक लाख की दो बीमा पालिसी हैं। 2.32 लाख मूल्य के 50 ग्राम सोने के आभूषण हैं। उनके नाम से वाराणसी के सोयेपुर मौजा में जमीन व लालपुर में फ्लैट है। इसकी अनुमानित कीमत 31 लाख रुपये आंकी गई है। उनके ऊपर आठ लाख का हाउसिंग लोन है। तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए चंद्रशेखर मुगलसराय से सपा का टिकट हासिल करने में सफल रहे। उनके पास बेस वोट बैंक की पूंजी है तो संगठन को साथ लेकर चलने की चुनौती भी रहेगी।