fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः दो सराफा दुकानों का ताला तोड़ लाखों की चोरी, असलहा लहराते हुए फरार हुए बदमाश

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर बाजार स्थित सराफा की दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख के गहने और 50 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। आहट सुनकर मकान मालिक ने शोर मचाना शुरू किया तो चोर असलहा लहराते हुए भाग निकले। भुक्तभोगियों के अनुसार चोरों ने हवाई फायरिंग भी की। लेकिन पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है। मामला बुधवार रात का है।
सैदूपुर बाजार में दो सगे भाइयों की प्रिया ज्वेलर्स तथा गोलू ज्वेलर्स के नाम से दुकाने हैं। देर शाम दुकान बंद करने के बाद प्रतिदिन की भांति दोनों भाई अपने घर चले गए। देर रात तकरीबन डेढ़ बजे दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर पहले गोलू सेठ की दुकान में घुसे और अलमारी तोड़कर उसमें रखें 50,000 मूल्य के आभूषण और ₹50000 नगदी पर हाथ साफ कर दिया इसके बाद बगल के प्रिया ज्वेलर्स के मालिक रिंकू सेठ की दुकान में तिजोरी को तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के जेवर चुरा लिए। खटपट की आवाज सुनकर मकान मालिक धनंजय मौर्या तथा पड़ोसी पप्पू जायसवाल जाग गए और शोर मचाने लगे जिस पर हौसला बुलंद बदमाशों ने असलहा निकाला लिया और लहराते हुए नगदी और आभूषणों के साथ फारार हो गए। को लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगियों ने चकिया कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। बताया कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस की गश्ती के बाद भी चोरी की बढ़ती वारदातों से लोगों में दहशत व्याप्त है।

Back to top button