fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: पुराने डीपीआर के आधार पर ही होगा पड़ाव से मुगलसराय सड़क का चौड़ीकरण, एक्सईएन ने सभी तरह के कयासों को किया खारिज

 

चंदौली। पड़ाव से मुगलसराय सड़क चौड़ीकरण को लेकर सोशल मीडिया पर जोर एक नई अफवाह तैर जा रही है। निर्माण को लेकर नया शासनादेश जारी होने की अफवाहों को कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राजेश सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया है। स्पष्ट किया है कि पुराने डीपीआर के अनुसार ही चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा।

एक्सईएन के अनुसार पड़ाव से डीडीयू नगर गुरुद्वारा तक छह लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। गुरुद्वारा से तकरीबन एक किमी यानी काली मंदिर से थोड़ा पहले तक चार लेन सड़क बनेगी। इसके आगे की सड़क फिर छह लेन ही होगी। शासन से यही डीपीआर स्वीकृत है और इसी आधार पर काम कराया जाएगा। इसके किसी भी तरह के परिवर्तन को लेकर कोई नया निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।

सोशल मीडिया पर रोज तैर जा रही नई अफवाह
पड़ाव से मुगलसराय तक पूरी सड़क छह लेन बनाने को लेकर नागरिक और कई सामाजिक संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। लोगों कार तर्क है कि बीच में चार लेन सड़क से नगर का विकास प्रभावित होगा साथ ही जाम की समस्या भी यथावत बनी रहेगी। हालांकि बीच की सड़क छह लेन किए जाने की रोज एक नई अफवाह जोर पकड़ लेती है। सड़क चौड़ीकरण को लेकर नया आदेश जारी होने, नया डीपीआर बनाए जोने संबंधी सभी कयासों को एक्सईएन ने कोरी अफवाह बताते हुए खारिज किया है।

Back to top button