fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या, गांव में तनाव


मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के सरिया गांव निवासी 23 वर्षीय युवक की गांव के ही दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना रविवार रात की है जब युवक बाजार से घर लौट रहा था। गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस के आलाधिकारी सुबह मौके पर पहुंचे। तीन नामजद आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सरिया गांव निवासी रामबृक्ष बिंद थाना अहरौरा पर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की रात मेरा लड़का संजय बिन्द उम्र 23 वर्ष बाजार से घर आ रहा था। गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने बिजली का केबिल लगाने के पुराने विवाद को लेकर संजय को घेरा लिया और लाठी-डंडे और पत्थर से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। संजय को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले जाया गया जहां डाक्टरों मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर तीन नामजद अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस लगाई गई है।

Leave a Reply

Back to top button