fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट ने किया पौधारोपण, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े IIT पटना के निदेशक

भूपेंद्र कुमार

चंदौली। एक पेड़, एक जिंदगी अभियान अंतर्गत शुक्रवार को मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने पौधारोपण किया। डुमरी-बिलासपुर मार्ग पर विभिन्न प्रजातियों के कुल 201पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना विचार व्यक्त करते हुए देश के जाने माने वैज्ञानिक और आईआईटी पटना के निदेशक प्रोफेसर टीएन सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में पर्यावरण संरक्षण भी एक महत्वपूर्ण आयाम है। वृक्षारोपण करना राष्ट्र निर्माण करने के बराबर है।

प्रोफेसर टीएन सिंह ने कहा वृक्षों की कटाई का प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है। इसकी वजह से पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि हुई है। प्रदूषण की समस्या बढ़ी है, जिससे ग्रीन हाउस गैसों में बढ़ोतरी हुई है और यही ग्लोबल वार्मिंग का कारण बना है। साथ ही जलवायु में भी दिन-प्रतिदिन परिवर्तन होता जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में इसका प्रभाव अलग पड़ता है। कई जगह सिर्फ गर्मी की वजह से सूखा पड़ रहा है तो कहीं अधिक बारिश की वजह से बाढ़ और तूफान की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुभाष विश्वकर्मा, नरेन्द्र कुमार यादव, देवराज मिस्त्री, तसलीम, अनिल कुमार, दुलारे गोंड, अरुण कुमार, भूपेंद्र कुमार, सत्यानंद रस्तोगी, तितिल गुरु, अजय सिंह, रामबोला तिवारी, उमेश कुमार पांडेय आदि लोग शामिल रहे।

Back to top button