
चंदौली। धीना कस्बा में मंगलवार को पिकअप के धक्के से सबल जलालपुर निवासी 70 वर्षीय नगीना सिंह की मौत हो गई। वह मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद साइकिल से घर जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
नगीना सिंह रोज की भांति धीना स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आते थे। नवमी तिथि को पूजा पाठ हवन आदि से निवृत्त होकर साइकिल से गांव जाने के लिए निकले। मंदिर से निकले ही थे कि पिकअप ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई और उनका सिर फट गया। स्थानीय लोगों ने पिकअप सहित ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस घायल को अस्पताल ले गई। में भर्ती जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिकअप मालिक मोनू ने बताया कि चार दिन पहले ही पिकअप खरीदी थी।