
मीरजापुर। थाना कोतवाली देहात के बरकछा चाौकी अंतर्गत बेलहरा मोड़ के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे पूर्व प्रधान 47 वर्षीय राजेश यादव निवासी हरदी खुर्द थाना मड़िहान को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने पुलिस के सहयोग से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मीरजापुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मौके पर थाना प्रभारी देहात, चाौकी प्रभारी बरकछा मय पुलिस बल के साथ पहुंच गए। लोगों से पूछताछ के साथ ही बदमाशों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है।