चंदौली। खबर जिले वासियों को निराश करने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ का चंदौली दौरा एक बार फिर स्थगित हो गया है। बताया जा रहा है कि अपरिहार्य कारणों से सीएम चंदौली नहीं आ पाएंगे। इस तरह सोमवार को मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर की जा रहीं सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। हालांकि अधिकारियों ने राहत की सांस जरूर ली है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का चंदौली दौरा लगभग तय हो गया था। मुख्यमंत्री सोमवार को चंदौली आने वाले थे इस दौरान जिले को कई सौगातें भी मिलनी तय थीं। जिले के आला अधिकारी भी तैयारियों में जुटे हुए थे। पहले तय हुआ कि सीएम का उड़न खटोला नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में उतरेगा। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण भी कर लिया था। बाद में कार्यक्रम में संशोधन करते हुए सभा स्थल केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय कर दिया गया। लेकिन रविवार को खबर आई कि मुख्यमंत्री का चंदौली दौरा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सीएम का चंदौली दौरा स्थगित होने की सूचना प्राप्त हुई है। हालांकि सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।