
वाराणसी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के जन जागरूकता अभियान के लिए निकली मशाल रैली बुधवार को गाजीपुर के रास्ते वाराणसी के कैथी पहुंचा। जहां पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने रैली का स्वागत किया।
गुरुवार को मशाल रैली वाराणसी के तमाम स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हुए जौनपुर (jaunpur) के लिए रवाना किया जाएगा। खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स के तहत वाराणसी के IIT BHU ने दो खेलो का आयोजन होना है। कुश्ती और योगाभ्यास खेल का आयोजन बीएचयू में 26 मई प्रारंभ होगा।
बदा दें कि खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण का प्रदेश में पहली बार जनपद लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर में खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। गेम्स के प्रचार-प्रसार के लिए 4 मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ-साथ अलग-अलग दिशाओं में 5 मई को इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मसाल प्रज्जवलित कर रवाना की गयी है।
इस मौके पर तरुण रुपानी, दिलीप सिंह, नेशनल बॉक्सिंग कोच, उ.प्र. सूचना निदेशक वाराणसी, सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।