fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

मुगलसराय से सपा प्रत्याशी के तौर पर चंद्रशेखर ने किया नामांकन, टिकट मिलने में देरी और पूर्व सांसद रामकिशुन को लेकर कही यह बात

चंदौली। तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए चंद्रशेखर यादव ने मुगलसराय विधान सभा से सपा प्रत्याशी के तौर पर आखिरी दिन नामांकन किया। चंद्रशेखर के साथ सपा जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव सहित अन्य पदाधिकारी थे। जबकि समर्थन में युवाओं का हुजूम था। दो सेट में नामांकन फार्म जमा करने के बाद सपा प्रत्याशी ने मुगलसराय की जनता से समर्थन की अपील की।

टिकट मिलने में देरी के सवाल पर कहा कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रणनीति थी। वह एक साधारण कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाना चाहते थे। कहा पांच साल में योगी की सरकार में मुगलसराय में एक रोड तक नहीं बन सकी। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव की नाराजगी के बाबत कहा कि वह हमारे नेता हैं। उनका काफी सम्मान है। उनके आशीर्वाद से ही हम चुनाव लड़ रहे हैं।

Back to top button