fbpx
वाराणसी

वाराणसी पहुंचे CM योगी, परियोजनाआों का करेंगे निरीक्षण, श्री काशी विश्वनाथ धाम में टेकेंग मत्था

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 2 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों संघ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे।

बैठक के बाद सीएम योगी शंघाई सहयोग संगठन देशों के पर्यटन मंत्री और उनके प्रतिनिधियों संग वाराणसी की संस्कृति को साझा करेंगे। सीएम शंघाई सहयोग संगठन देश के पर्यटन मंत्री और प्रतिनिधियों के साथ रात का भोजन करेंगे। जानकारी के अनुसार, सीएम योगी देर रात पीएम के होने वाले आगामी कार्यक्रम स्थल और विकासकार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे। बता दें कि 24 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी में कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां पर वह 1450 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से टीबी दिवस पर यह कार्यक्रम होगा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है।

Back to top button