fbpx
चंदौलीराजनीति

Varanasi news: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, बोले, एक ही परिवार को दिए 103 करोड़ से अधिक धनराशि का टेंडर

वाराणसी। वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित ट्रॉमा सेंटर में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सात आरोप पत्र जारी किए। मैदागिन स्थित राजीव भवन में कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने मीडिया से वार्ता की। आरोप लगाया कि एक ही परिवार को 103 करोड़ से ज्यादा धनराशि का टेंडर दिया गया है।

 

एक परिवार के सदस्यों को अलग-अलग फर्म के नाम से दिए गए हैं। अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि 6-7 गुना ज्यादा रेट सामान की खरीदारी की गई है। जैसे सीरिंज आधिकारिक GEM पोर्टल पर 1 रुपए 20 पैसे में मिलेंगे, लेकिन बाहर से 2 लाख सीरिंज 7.86 रुपए में खरीदा गया। आरोप पत्रों को दिखाते हुए बताया कि टोटल 13 सामान की खरीदारी कई गुना ज्यादा रेट पर की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं और अधिकारियों के संरक्षण में भ्रष्टाचार हुआ है। अस्पताल में भारी अनियमितता व्याप्त है। उन्होंने रिटायर्ड जज से इस पूरे प्रकरण जांच कराने की मांग की। चेताया कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान राजीव भवन में कांग्रेस की ओर से फ़साहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, उमेश दृवेदी, वकील अंसारी, विनीत चौबे, मोहम्मद उजैर, कृष्णा, मोहित समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।

 

Back to top button