चंदौली। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से विभिन्न ट्रेडों में तकनीकी शिक्षा हासिल कर चुके युवक-युवतियों को अप्रेंटिंस कर अपनी प्रतिभा को और निखारने का मौका मिलेगा। इसके लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा में 30 जुलाई को अप्रेंटिस मेला का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक युवक-युवतियां इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।
राजकीय आईटीआई कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक, कन्ज्यूम इले., वेल्डर, प्लंबर, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, मैकेनिक आरएसी, मैकेनिक डीजल, कोपा आदि ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण युवक-युवतियों को अप्रेंटिंस का मौका मिलेगा। निर्धारित तिथि को ईच्छुक युवक-युवती कालेज में सुबह 10 बजे तक हर हाल में पहुंच जाएं। उन्हें अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्र और फोटो लाना होगा। इसके लिए भारत सरकार की वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण जरूर करा लें।