वाराणसी। लोहता थाना अंतर्गत चंदापुर गांव मेंं स्थित एक तालाब में शुक्रवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव के बाहर निकवाया। जांच-पड़ताल और शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, धमरिया निवासी मोहम्मद शकील उर्फ रजा शुक्रवार दोपहर तालाब किनारे बैठा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह तालाब में गिर गया। जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो मौके पर मौजूद लोगों पुलिस सूचना दी।
लोहता थानाध्यक्ष आरके पांडेय मौके पर पहुंचे। गोताखोर को बुलाकर तलाशी शुरू कराई गई। करीब आधे घंटे बाद शव पानी के अंदर झाड़ियों में फंसा मिला। शकील दो भाई में छोटा था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी।