fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, घर में कोहराम

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सूरतापुर गांव के पास सेमई के पुरा गांव निवासी मंजीत यादव उर्फ बिहारी (30) को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। पुलिस ने घटना स्थल के पास मौजूद लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
सेमई के पुरा गांव निवासी मंजीत यादव मोटरसाइकिल से घर का जरूरी सामान लेने चहनियां जा रहे थे। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। जिससे मंजीत यादव बाइक से गिर गए। इसकी सूचना बलुआ पुलिस को दी गई। पुलिस गंभीर रूप से घायल मंजीत यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से गांव सहित परिवार मे कोहराम मच गया। मंजीत यादव की पत्नी प्रीती देवी, मां सहराजी देवी व दो पुत्रियों आराध्या व आयु का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने टैक्ट्रर को कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Back to top button