चंदौली। सदर कोतवाली के नेगुरा गांव के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर नहर किनारे पलट गई। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने उसे जिला अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पोस्टमार्टम हाउस पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ रही।
नेगुरा गांव निवासी चंद्रशेखर का पुत्र रोशन (18) मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जसूरी गांव गया हुआ था। वहां से वापस लौटते समय नेगुरा गांव के समीप ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर नहर की पटरी के किनारे पलट गई। घटनास्थल पर आसपास के लोग जुट गए। किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे दबे घायल युवक को बाहर निकाला। इसके बाद जिला अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। रोशन चंद्रशेखर के तीन पुत्रों में दूसरे नंबर पर था। तीनों पुत्रों में सबसे होनहार और परिश्रमी था। उसकी मौत से मां-बाप को गहरा आघात लगा है।