fbpx
क्राइममऊराज्य/जिला

सीएम, डीएम व जाति विशेष को लेकर टिप्पणी करने वाले सलाखों के पीछे

मऊ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें किसी बैठक के दौरान एक व्यक्ति सीएम, डीएम और जाति विशेष के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया। प्रदेश के तकरीबन हर जिले में विरोध प्रदर्शन हुए। बहरहाल मंगलवार को घोसी पुलिस ने आरोपियों कमल भारती निवासी भांवरकोल थाना कोपागंज मऊ सहित दो अन्य आरोपितों गनेश भारती कोपागंज मऊ व रवीन्द्र गौतम निवासी भदसा मानवपुर थाना कोपागंज मऊ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मऊ के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि वीडिया वायरल होने के बाद मामले की जांच की गई। पता चला कि कुछ लोगों द्वारा प्रदेश में माहौल बिगाड़ने और जाति विशेष के लोगों को एक दूसरे से लड़ाने के उद्देश्य से सुनियोजित तरीके से वीडियो वायरल किया गया था। बैठक में शामिल लोगों को भी चिन्हित किया गया। इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई। मंगलवार को मुख्य आरोपित कमल भारती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपितों ने बताया कि वर्तमान में वह एक राजनितिक पार्टी में हैं। आपत्तिजनक वीडियो जो वायरल हो रहा है वह एक अक्तूबर रविदास मंदिर फैजुल्लाहपुर बलुआ थाना कोपागंज में दिए भाषण का हिस्सा है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोगों की योजना थी कि वायरल हुए वीडियो के माध्यम से समाज में जातीय भावना भड़काई जाय।

Leave a Reply

Back to top button