
चंदौली। तो ये हैं चंदौली के प्रभारी मंत्री और मिर्जापुर के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल। योगी सरकार में इन्हें ऊर्जा राज्य मंत्री का रुतबा प्राप्त है। कल से ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल चकिया में रविवार को कोविड किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने आए मंत्री जी ने माइक पकड़ते ही मास्क उतार कर फेंक दिया और उपस्थित लोगों को कोरोना के खतरे से आगाह करते हुए हमेशा मास्क पहनने की नसीहत देते रहे। पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस घटना का वीडियो डालते हुए ध्यान आकृष्ट कराया है।
राज्य मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जाहिर की बात है कि सरकार की किरकिरी भी हो रही है। लोगों का कहना है कि जब मंत्री जी मास्क पहनने को लेकर खुद सजग और जागरूक नहीं हैं तो दूसरों को क्या जागरूक करेंगे। लेकिन विडंबना यह कि इन्हीं के कंधों पर कोविड के प्रति आमजन को जागरूक करने की जिम्मेदारी डाल दी गई है। वैसे भी मंत्री जी से जब पत्रकारों ने चकिया में बिजली की दुर्दशा के बारे में पूछा तो असहज हो गए। कहा कि उन्हें नहीं पता कि चकिया में कितनी देर बिजली आती है।