fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

योगी सरकार ने की गरीबों की फिक्र, राशन के साथ एक लीटर रिफाइंड भी मिलेगा

 

चंदौली। प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों की फिक्र की है। कार्डधारकों को इस बार राशन के साथ एक लीटर रिफाइंड आयल भी दिया जाएगा। चंदोली में तीन लाख कार्डधारकों को इस पहल का लाभ मिलेगा। राशन वितरण की प्रणाली 12 दिसंबर से शुरू होगी, जो 20 तारीख तक चलेगी। अंतिम दिन मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए खाद्यान्न वितरित होगा।

कार्डधारकों को मुफ्त राशन, रिफाइंड आयल व आयोडिनयुक्त नमक का वितरण करेगी। अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन दिया जाएगा। इसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल मिलेगा। इसी प्रकार पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाएगा। उन्हें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मिलेगा। कार्डधारकों को इस बार राशन के साथ ही एक लीटर रिफाइंड आयल और एक किलो आयोडिनयुक्त नमक दिया जाएगा। कोटे की दुकानों से राशन वितरण की प्रक्रिया 12 से 20 दिसंबर तक चलेगी। कार्डधारकों को आधार प्रमाणीकरण के अनुसार खाद्यान्न मिलेगा। उन्हें कोटेदार के यहां जाकर पाश मशीन पर अंगूठा लगाना होगा। आधार प्रमाणित होने पर राशन दिया जाएगा। वहीं जो कार्डधारक राशन प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें अंतिम दिन मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन दिया जाएगा। आपूर्ति विभाग ने कोटेदारों को पारदर्शी तरीके से राशन वितरण के निर्देश दिए हैं। इसमें अनियमितता बरतने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन
मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन की प्रणाली उन कार्डधारकों के लिए अपनाई जाएगी, जिनके आधार प्रमाणीकरण में दिक्कत होगी। वे अंतिम दिन कोटे की दुकान पर जाकर पाश मशीन पर अपना अंगूठा लगाएंगे। उनके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगी। इसे कोटेदार को बताना होगा। इसको मशीन में फीड करने के बाद कोटेदारों की ओर से अनाज, रिफाइंड आयल और नमक दिया जाएगा।

इस दफा कार्डधारकों को राशन के साथ ही रिफाइंड आयल व नमक का वितरण किया जाएगा। कोटेदारों के यहां राशन के साथ ही तेल व नमक पहुंच गया है। उन्हें पारदर्शितापूर्ण तरीके से इसके वितरण के निर्देश दिए गए हैं।
देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी

Back to top button