fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

Chandauli News: सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान, यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने जगाई अलख

चंदौली। यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने पंडित कमलापति त्रिपाठी के प्रांगण में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित किया। महाविद्यालय प्रबंधन के दिशा-निर्देश में छात्रों ने विज्ञप्तिया बांटी, पोस्टर, बैनर लगाए और नाट्य मंचन के माध्यम से लोगों को इस घातक रोग के बारे में जागरूक किया।

छात्रों ने सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण और सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) इस रोग का मुख्य कारण है, जो गर्भाशय की ग्रीवा को प्रभावित करता है। जिला अस्पताल चंदौली के सीएमएस डॉक्टर सत्यप्रकाश ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित जांच और टीकाकरण इस रोग से बचाव के सबसे प्रभावी उपाय हैं।

उन्होंने यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के छात्रों की सराहना करते हुए भविष्य में इसी तरह के जागरूकता अभियानों को जारी रखने की अपील की। इस कार्यक्रम में अस्पताल के चिकित्सकगण, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Back to top button