
वाराणसी/चंदौली। शादी कर के दुल्हन के साथ जा रहे दूल्हे और ससुराल वालों के साथ जालसाजी का एक मामला सामने आया है। वाराणसी सिटी स्टेशन पर वर पक्ष को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर लुटेरी दुल्हन और गिरोह जेवर और सामान लेकर फरार हो गए। घटना मरुधर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में हुई है। जालसाजों को पकड़ने के लिए कैंट जीआरपी की टीम रवाना हुई है।
SP जीआरपी ने बताया, कि दुल्हन ने एक युवक के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दुल्हन के साथ एक युवक को भी ट्रेन में चढ़ते हुए देखा गया। बनारस स्टेशन पर युवक, दुल्हन के पास आकर बैठा भी था। ट्रेन में इसी युवक ने सबको चाय पिलाई। जिसके बाद सब बेहोश हो गए और दोनों सारा सामान और जेवर लेकर कानपुर स्टेशन पर उतर कर भाग गए।
जानकारी के अनुसार, अजमेर (राजस्थान) निवासी शांतिलाल जैन को अपने भतीजे अंकित की शादी करानी थी। वह बनारस आए हुए थे। इसी दौरान यहां उनकी मुलाकात एक एजेंट से हुई। एजेंट से उन्होंने अपने भतीजे की शादी की बात कही। तो एजेंट ने उनसे मुगलसराय के पास एक गांव में भतीजे की शादी फिक्स करवाने की बात कही।
शांतिलाल जैन भतीजे अंकित को लेकर परिवार सहित मुगलसराय पहुंचे। वहां मुगलसराय स्टेशन से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर एक घर में गुड्डी नाम की लड़की के साथ शादी की रस्में हुई। 6 जनवरी को दुल्हन की विदाई हो गई। खुशी-खुशी दूल्हे के परिजन, दूल्हा और दुल्हन को लेकर मरुधर एक्सप्रेस से राजस्थान के लिए बनारस के सिटी स्टेशन से निकले।
वर पक्ष में शामिल लड़के की मां, बुआ, पिता और दोस्त दुल्हन को लेकर वाराणसी सिटी स्टेशन पर मरुधर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार हुए। परिजनों के अनुसार, उन लोगों ने रेलवे स्टेशन से मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी। ट्रेन में बैठते ही उन लोगों को एक युवक ने चाय पिलाई। आरोप है कि वो युवक दुल्हन का प्रेमी था। इसके बाद इटावा पहुंचते-पहुंचते सभी बेहोश हो गए। सूचना पर जीआरपी पुलिस के द्वारा इटावा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जीआरपी पुलिस लुटेरी दुल्हन और उसके सहयोगी की तलाश कर रही है।