fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मुगलसराय कार्यसमिति घोषित, इन्हें मिली जिम्मेदारी

चंदौली। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश, नगर इकाई मुगलसराय की बैठक स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री पार्क में आयोजित की गई। इसमें नगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कार्य समिति की घोषणा की गई। जिसमें नगर अध्यक्ष फैयाज अंसारी, उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक, प्रमोद अग्रहरी, निजाम बाबू, नंदलाल, महामंत्री,कृष्ण मोहन गुप्ता, मंत्री मोहम्मद राशिद, विजय कुमार गुप्ता, भानु शंकर चैबे, हनुमान केसरी, कोषाध्यक्ष संता सिंह राजन, मीडिया प्रभारी हंसराज शर्मा व जिला कार्य समिति के लिए कृनपति तिवारी, कृष्ण कांत गुप्ता, कमलेश तिवारी, पी धनंजय, एकलाख अहमद को चुना गया। बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण कांत गुप्ता, फैयाज अंसारी, प्रमोद अग्रहरी, हंसराज शर्मा, भानु शंकर चाौबे, सूर्यकांत, शाकिर अंसारी, आजाद आलम, कृष्ण मोहन गुप्ता, मोहम्मद राशिद, सांता सिंह राजन, हंसराज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button