वाराणसी। दिल्ली के जंतर मंतर पर 12 दिनों से धरना दे रही अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक मेडल जीतने वाली महिला पहलवानों के समर्थन में वाराणसी से भी आवाज उठी है। वाराणसी में शुक्रवार को दो स्थानों पर पहलवानों के समर्थन और बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ धरना और प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में पीएम मोदी के नाम एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा गया।
इसमें महिला पहलवानों की बात सुनने और बीजेपी सांसद पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। अंबेडकर पार्क से साथ ही बीएचयू में भी लड़कियों के साथ ही लड़कों ने भी पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। भगत सिंह छात्र मोर्चा की ओर से बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर के सामने छात्रों ने पोस्टरों के साथ कतार बनाकर पहलवानों का समर्थन किया। कचहरी पर नारीवादी संगठन ‘दख़ल’ ने अम्बेडकर पार्क पर पहलवानो की मांग के समर्थन में धरना दिया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। यौन उत्पीड़न की घटना से जुड़े तथ्यों से अवगत कराते हुए एक पर्चा भी बांटा गया।