
रिपोर्टः खुशी सोनी
चंदौली। साड़ी यानी कि नारी का ऋंगार। आप अगर बजट रेंज में अपने लिए खास अवसर के लिए साड़ी खरीदने जा रही हैं तो Amazon आपके लिए कुछ ऑप्शन लाए हैं। इनमें डिजाइनर silk saree, Georgette saree बहुत ही कम दाम पर खरीद सकते हैं।
ट्रेडिशनल कपड़ों में साड़ी सबसे अच्छा लुक देने वाला ड्रेस है। चाहे त्योहार हो या शादी, साड़ी ऑल टाइम फेवरेट और बेस्ट ऑप्शन रहती है। साड़ी पहनने के बाद आप और भी सुंदर दिखती हैं। आप अगर अपने लिए खास अवसर के लिए बजट रेंज में साड़ी खरीदना चाहती हैं, तो यहां हम कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं। अमेजान से केवल 600 रुपए में खरीद सकते हैं। 2,499 रुपये कीमत वाली Georgette साड़ी 89 फीसद डिस्काउंट के साथ केवल 284 रुपए में खरीद सकते हैं।
एंटीक से दमकेगा आप का घर
घर एक ऐसी जगह है जहां पहुंचकर व्यक्ति की सारी थकान ही मिट जाती है। अपने प्यारे घर को हर व्यक्ति अपने सपनो के संसार की तरह सजाना चाहता है। फिर चाहे वह छोटा हो या बड़ा। देखा जाए तो घर में कोई जरूरी नहीं है महंगे शोपीस का इस्तेमाल किया जाए। तरह-तरह के एंटीक डिजाइनर पीस से घर के कोने-कोने को सजाते है। ऐसे शौकीन लोगों के लिए अमेजन फेस्टिवल ऑफर लेकर आया है। इन डेकोरेटिव पीस को अमेजन 70 फीसद तक के डिस्काउंट के साथ बेच रहा है। आप भी अमेजन से ऑनलाइन सजावट का सामान खरीद सकते हैं और अमेजन की इस सेल का फायदा उठा सकते हैं।