
चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने पांच अपराधियों को अपर जिला मजिस्ट्रेट की न्यायालय ने जिला बदर की सजा सुनाई है। अपराधियों को निर्धारित अवधि तक जिले से दूर रहने का फरमान सुनाया गया है। इस अवधि के दौरान यदि जिले में पाए गए और कठोर कार्रवाई की जा सकती है।
एडीएम कोर्ट ने मुगलसराय थाना के दुलहीपुर गांव निवासी छोटक सोनकर, अलीनगर के गंजख्वाजा के जयप्रकाश उर्फ मुन्ना, आलमपुर के अभिषेक यादव, धीना थाना के डेढ़गांवा के दिलीप सिंह और इलिया के खरौझा के पारस यादव को जिला बदर करने का फैसला सुनाया है। उक्त अपराधी कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए थे। तमाम तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। वहीं उनकी मौजूदगी से शांतिभंग की भी आशंका बनी हुई थी। ऐसे में एडीएम कोर्ट ने उनके खिलाफ जिलाबदर का आदेश दिया है।