रिपोर्टः खुशी सोनी
चंदौली। आम आदमी के सामने महंगाई डायन बनकर खड़ी है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दाम तो तकरीबन रोजाना बढ़ रहे हैं। फल मंडी पर भी महंगाई की मार पड़ी है। सरस्वती पूजा को लेकर फल मंडी बाजार में खरीदारी शुरू हो गई है। सोमवार को मंडी में खुदरा विक्रेताओं के साथ ही पूजा समितियों की ओर से प्रसाद के लिए फलों की जमकर खरीदारी की गई। मांग बढ़ी तो फलों के दाम भी एकाएक बढ़ गए। मंडी में अंगूर, केला, शकरकंद, गाजर, अमरूद, संतरा, बेर की मांग सबसे ज्यादा रही। वहीं सेब, अनार, जैसे फलों की मांग कम रही। फलों के भाव 15 से ₹20 बढ़ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के मद्देनजर पूजन सामग्री और मां सरस्वती की मूर्तियों और फोटो की जमकर खरीदारी हुई। बाजार में चहल-पहल रही।
फल दाम पहले अब
बेर 25 50 रुपये प्रति किलो
शकरकंद 25 60 रुपये प्रति किलो
अमरूद 50 80 रुपये प्रति किलो
गाजर 15 25 रुपये प्रति किलो
अंगूर 70 100 रुपये प्रति किलो
संतरा 30 50 रुपये प्रति किलो