
वाराणसी। बनारस में बदमाशों ने रविवार को एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पांडेयपुर थाना अंतर्गत प्रेमचंद कालोनी में रविवार की देर रात लेनदेन के विवाद में बदमाशों ने रिक्शा चालक आजाद को लक्ष्य कर फायर कर दिया। लेकिन पत्नी प्रेमा बीच में आ गई और गोली उसके सीने के बाएं हिस्से पर लगी। घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले। जबकि घायल प्रेमा को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है।
पूर्व सपा सांसद ने जिला प्रशासन को ललकारा, ऐसा किया तो आंदोलन तय
रिक्शा चालक आजाद भारद्वाज ने मोनू चैहान के तकरीबन आठ दस वर्ष पहले 10 हजार रुपये कर्ज लिया था। तंगहाली के चलते आजाद मोनू का पैसा लौटा नहीं पा रहा था। रविवार की रात 11 बजे मोनू अपने एक साथी को लेकर आजाद के घर पहुंचा और पैसा लौटाने के लिए धमकी देने लगा।
चंदौली के इस गांव में एक ही दिन सजी चार चिताएं, पसरा मातम
दोनों में कहासुनी हुई तो आजाद पर असलहा तान दिया। इतने में आजाद की 32 वर्षीय पत्नी प्रेमा बीच में आ गई। अचानक चली गोली प्रेमा को जा लगी। एसएसपी अमित पाठक और एसपी सिंटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने घायल महिला के पति आजाद से घटना के बाबत पूरी जानकारी प्राप्त की। पुलिस रात से ही हमलावरों की तलाश में जुटी है।