fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

10 मार्च के बाद कौन जाएगा जेल, सैयदराजा व चकिया की चुनावी सभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने बताया

चंदौली। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को चकिया व सैयदराजा में जनसभा की। इस दौरान पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दंगा कराने वाले छुट्टा नहीं घूमेंगे। उन्हें 10 मार्च के बाद जेल भेजा जाएगा।

डिप्टी सीएम ने पहले चकिया में जनसभा को संबोधित कर भाजपा उम्मीदवार कैलाश खरवार के लिए वोट मांगा। बोले, अपना वोट बर्बाद मत करना। चुनाव में सपा, बसपा व कांग्रेस का कहीं अता-पता नहीं है। कमल का फूल खिलने का मतलब है खुशहाली आना। लक्ष्मी साइकिल से नहीं कमल पर सवार होकर आती हैं। इसलिए सात मार्च को पार्टी के पक्ष में मतदान करें। कहा कि अखिलेश यादव ने ज्यादातर गुंडों व माफियाओं को टिकट दिया है। उन्होंने अभी तक कोरोना की वैक्सीन तक नहीं लगवाई है। मतदाताओं के अपील किया कि कमल के फूल का बटन दबा दीजिए अखिलेश को आटोमेटिक सुई लग जाएगी। 2017 से पहले प्रदेश में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल था। बिजली नहीं मिलती थी। भाजपा सरकार ने लोगों को 20 घंटे बिजली दी। मोदी व योगी की सरकार गरीबों की जितनी भलाई की, उतना किसी दूसरी सरकार ने नहीं किया। तंज किया कि जो गरीबों का राशन खाते हैं, वे गरीबों का भला क्या करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों को दो बार राशन मुहैया कराते हैं। इसके बाद डिप्टी सीएम का उड़नखटोला सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज में उतरा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह को जीताने की अपील की। माइक संभालते ही सपा पर जमकर निशाना साधा। बोले, सपा वाले कहते हैं कि उनकी सरकार बनेगी, लेकिन सपा व अखिलेश की कुंडली में अभी राजयोग नहीं है। भाजपा इन्हें फिर हराएगी। 2042 तक हमारी सरकार रहेगी।

Back to top button