
सुरक्षित चकिया विधान सभा दो संसदीय क्षेत्रों चंदौली और राबर्ट्गंज को जोड़ती है। विधान सभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर मतदाताओं का मूड बदलता रहता है। यही वजह है कि बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा सभी पार्टियों के प्रत्याशी विधायक के तौर पर क्षेत्र की नुमाइंदगी कर चुके हैं। फिलहाल यहां के विधायक बीजेपी समर्थित हैं लेकिन उनसे मुकाबले को सपा में टिकट मांगने वालों की लंबी फेहरिश्त है। बसपा से टूटकर सपा में शामिल हुए कई दिग्गज नेता भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। पूर्वांचल टाइम्स सर्वे के जरिए हम सपा में दिलचस्पी रखने वालों का मूड भांपेंगे और उन्हें मौके देंगे अपने पसंद के उम्मीदवार के चयन का।
[poll id=”12702″]चंदौली की खबरें मोबाइल पर देखने के लिए हमारे ह्वाट्स एप ग्रुप से जुड़ें, नीचे बाक्स में अपना नाम और नंबर दर्ज करें